020.Hindi Poem-फ़र्क


Photography competition

Photography competition:-Dear viewers’ send me your original photography
Related with this poem no 016-फ़र्क
Publish on date 28.febury 2012 and email me on this email id-meenalcreations.blogspot.in@gmail.com
If it will select then I will publish on my blog with your name.
No age limit
You can send maximum photos –Five
Size of the photo -640/480 pixels
Last date of the sumition-15 April 2012
Result will be display _1 May 2012


020.Poem-फ़र्क

लड़के और लड़कियों में दुनिया फ़र्क करती है

मम्मी भी फ़र्क करती हैं,लड़कों से लाड़ लड़ाती है
और लड़कियों को मन की हर बात बताती हैं !!

पापा भी फ़र्क करते हैं,खुद बेटी के जूते पांलिश करतें हैं
और बेटे से अपने भी करा लिया करते हैं !!

एक दिन छुट्टी लेने पर ,मैडम भी फ़र्क करती हैं
लड़कियों को नोटबुक और लड़कों को डाट दिया करती हैं !!

दादा-दादी भी फ़र्क करते हैं,बेटियों के पैर छुआ करते हैं
और बेटों से अपने छुलवा लिया करते हैं !!

नवदुर्गाओं में आन्टी भी फ़र्क करती है,लड़कियों को अन्दर बुलाकर गिफ़्ट दिया करती हैं
और लड़को को लन्गूर कहा करती है !!

मन्दिर का पुजारी भी फ़र्क करता है,लड़कियों को फ़ूल,प्रसाद
और लड़को को तुलसी जल दिया करता है !!

दुकानदार भी फ़र्क करते हैं,खुल्ले पैसे मांगने पर
लड़कियों को दे देते हैं और लड़कों को मना करते हैं !!

ट्रेफ़िक पुलिस भी फ़र्क करती है,लड़कियों से गलती होने पर छोड़ दिया करती है
लड़को से गलती होने पर चालान लिया करती है !!

आंफ़िस में बास भी फ़र्क किया करते है,लड़कियों से अच्छे से बात किया करते हैं
 और लड़को को बस काम के बोझ तले दबा दिया करते हैं !!



Name of the Poet: Dr.Meenal Tiwari
Copyright: Original Author / Poet / Publisher



Copyright ©http:// meenalcreations.blogspot.in - All rights reserved.

                                             मीनल

No comments:

Post a Comment