Articles



पति को परमेश्वर का दर्जा देना उचित या अनुचित ????

हमारे देश में पति को परमेश्वर का दर्जा दिया गया है और विवाह को जन्म जन्मांतर का रिश्ता कहा गया है I
अगर ऐसा है तो आजकल तलाक की खबरें सुनने में क्यों आती है ??
शायद आज हम मॉडर्न हो गए हैं और सब की बराबरी करना चाहते हैं I
 शिवोहम की भावना अत्यधिक प्रबल होती जा रही है, जिसके लिए हम योगा का सहारा ले रहे हैं I बहुत अच्छी  बात है कि हम आत्मनिर्भर हैं और खुद को पहचानते हैं I
 अगर हमें खुद को देखना होता है, तो शीशे का सहारा लेना भी उचित है, परंतु आईना घर पर होने का अर्थ यह नहीं कि हम किसी और को नजरअंदाज कर दे I 
अगर हम  दूसरों में भगवान देखने की कोशिश शुरू कर दे , तो जिंदगी और भी आसान और सुखद होती जाएगी l 
हमें  स्वयं को समझने मैं भी महीने लग जाते हैं I तो फिर हम ऐसा क्यों चाहते हैं, कि विवाह होते ही हमारा पति हमें समझने लग जाए  I 
जो रिश्ता हमें जीवन भर निभाना है , उसे कुछ साल देना तो उचित ही है I 
जीवन भर फल देने वाला आम का पेड़ भी लगने में समय लगता है, अगर हम पौधे को ही उखाड़ देंगे  तो फिर रसों का स्वाद कैसे ले पाएंगे I
 प्रकृति हमारी मित्र है और हम ईश्वर से फ्रेंडशिप करने की कोशिश करते ही है.... " माय फ्रेंड गणेशा" नहीं कहते क्या ?
 आप ही बताइए जब भगवान हमारा मित्र हो सकता है ,तो फिर हमारा मित्र हमारा परमेश्वर क्यों नहीं हो सकता ? 
सुदामा भी तो कृष्ण के मित्र थे I 
दोनों ही स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर थे l
 परंतु कृष्ण के प्रेम और सुदामा की भक्ति से इनकार नहीं किया जा सकता I
 मेरे हिसाब से खुश रहिए प्रसन्न रहिए स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कीजिए l पति को परमेश्वर का दर्जा दीजिए और प्रेम की वर्षा का आनंद लीजिए I 
आप सब का वैवाहिक जीवन मंगलमय हो इसी कामना के साथ अपने शब्दों को विराम देती हूं ! धन्यवाद !! 🙏🏼🙏🏼https://youtu.be/xueEK_SL810




New Definitions Of parenting


This is an article and painting on parenting.
In old days, Parenting was meant to be bonding & affection of child and mother. A child used to see mother as 4 am friend and considered to be first teacher of life school.
Through this line art tried to bring attention of world with the other side of parenting i.e. Father (Daddy, Papa,…..etc. ect.) who plays an important role in the current life .
Parenting helps to develop Personality Etiquette, Reality Education Techniques, Inner Strength, Nature, Gaining everything which they want means papa with mama.
In the current time, one can not dictate their terms on children for follow particular path in life, though we can suggest multiple ways with their pros and cons. This surely will help children in knowledgeable selection of life journey. Parents extend not only physical and financial protection but also provide confidence that they can achieve everything with will and efforts. Parents not only one finger to showing the path but they are ready to give his solder. Now children are more dominate and parents are more lenient so enjoy parenting being a friend for your children.

023.3D Computer Arts

1 comment:

  1. your creations blog are really wonderful.
    one day,I wish you rule the world

    ReplyDelete